पीआरवी 1494 ने घायल को पहुचाया अस्पताल

पीआरवी 1494 ने घायल को पहुचाया अस्पताल


 पीआरवी 1494 को थाना बखिरा क्षेत्र के अन्तर्गत इवेन्ट संख्या 16041 से कालर ने दुर्घटना होने के संबंध मे सूचना दी, इस सूचना पर पीआरवी कर्मियो द्वारा तत्काल 03 मिनट मे मौके पर पहुचकर दुर्घटना मे घायल हुए व्यक्ति को पीआरवी से अस्पताल पहुचाया गया तथा दुर्घटना के सम्बन्ध मे थाना बखिरा को सूचित किया गया । पीआरवी कर्मियों द्वारा तत्काल घटना स्थल पर पहुचकर घायल को अस्पताल पहुचाकर उसकी जान बचाई गई, जिसकी स्थानीय व्यक्तियों द्वारा सराहना की गयी ।
पीआरवी स्टाफ – मुख्य आरक्षी इन्द्रजीत प्रसाद, आरक्षी अजय राना, होमगार्ड चा0 रविशंकर मिश्रा ।