जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में किया गया निरीक्षण व पैदल गश्त

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में किया गया निरीक्षण व पैदल गश्त


संतकबीरनगर। जिलाधिकारी जनपद सन्तकबीरनगर रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक सन्तकबीरनगर ब्रजेश सिंह द्वारा संयुक्तरुप से जनपद संतकबीरनगर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया । जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सन्तकबीरनगर महोदय द्वारा सर्वप्रथम नेशनल हाइवे स्थित सन्तकबीरनगर व जनपद बस्ती टेमा रहमत बार्डर का अपर पुलिस अधीक्षक असित श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद आनन्द पाण्डेय़, अन्य पुलिस कर्मियों व मेडिकल कर्मियों के साथ चेक किया गया साथ ही सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गये व संदिग्धों का स्वास्थ परीक्षण भी करवाया गया । इसके उपरान्त कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्रान्तर्गत स्थित कोरोना हाटस्पाट मगहर में पैदल गस्त व निरीक्षण किया गया व व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया तथा सैनिटाइजेशन करवाया गया । निरीक्षण के क्रम में शहर कोतवाली खलीलाबाद के विभिन्न चौराहों यथा – समय माता मन्दिर, बरदहिया बाजार चौकी क्षेत्र, गोला बाजार, मोती तिराहा आदि स्थानों पर पैदल गश्त के साथ ड्रोन से निरीक्षण किया गया साथ ही आवश्यक वस्तुओं की खरीददारी करने निकले वाहन चालकों के मोबाइल में आरोग्य सेतु एप्प डाउनलोड है या नही इसके सम्बन्ध में चेकिंग की गयी व समस्त पुलिस अधिकारियों /  पुलिस कर्मचारियों का निर्देशित किया गया कि वाहन चेकिंग के आरोग्य सेतु एप्प न होने पर मोबाइल जब्त कर लिया जाए व दौरान मास्क न पहनने पर विधिक कार्यवाही तत्काल अमल में लायी जाए साथ ही सभी से अपील से की गयी कि लोग अपने- अपने घरों मे रहें बाहर न निकलें तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन करें । निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर असित श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद आनन्द पाण्डेय, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली खलीलाबाद गौरव सिंह सहित अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण मौजूद रहे ।