अवैध नशीली गोली के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार
थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा 02 अभियुक्त नाम पता -1 – संदीप शर्मा पुत्र उमेश शर्मा निवासी गुलहरिया 2 – चन्द्रलोक यादव पुत्र जवाहिर यादव निवासी बड़गो थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर प्रत्येक को 130 - 130 अदद (कुल 260 अदद) नशीली गोली के साथ गिरफ्तार कर थाना कोतवाली खलीलाबाद पर क्रमशः मु0अ0सं0 287/20 व 288/20 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया ।