आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत 20 लीटर अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद, 02 अभियुक्त गिरफ्तार
थाना धनघटा पुलिस द्वारा 10 लीटर अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब, एक अदद भठ्ठी, एक अदद तसला, एक अदद नलकीयुक्त स्टील ड्रम, 10 किग्रा गुड़, 01 किग्रा यूरिया, 0.5 किग्रा नौसादर व शराब बनाने के उपकरण के साथ एक अभियुक्त नाम पता रामभवन निषाद पुत्र राजमन निवासी तेजपुर थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार कर थाना धनघटा पर मु0अ0सं0 306/20 धारा 272 भादवि व 60/60(1) आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया ।
थाना बखिरा पुलिस द्वारा 10 लीटर अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब, 0.5 किग्रा नौसादर व 900 ग्राम यूरिया के साथ एक अभियुक्त नाम पता श्रवण कुमार पुत्र रामआसरे निवासी बंजरिया थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार कर थाना बखिरा पर मु0अ0सं0 159/20 धारा 272 भादवि व 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।