वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के सम्बन्ध में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा की गयी धर्म गुरुओ के साथ संयुक्त गोष्ठी व क्वारण्टीन सेन्टर का किया गया औचक निरीक्षण
संतकबीरनगर। थाना धनघटा क्षेत्र के अन्तर्गत पुलिस चौकी पौली पर जिलाधिकारी सन्तकबीरनगर रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक सन्तकबीरनगर ब्रजेश सिंह द्वारा संयुक्तरुप से धर्मगुरुओं व संभ्रान्त व्यक्तियों के साथ वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव हेतु जनभागीदारी को बढावा देने हेतु गोष्ठी की गयी । गोष्ठी के दौरान बताया गया कि कोरोना वायरस से बचाव बिना जनजागरुकता के सम्भव नही है इसके उपरान्त भी यदि कोई व्यक्ति क्वारंटीन व लाकडाउन के नियमों का उल्लंघन करेगा तो उसके विरुद्ध भारतीय दण्ड संहिता की समुचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जाएगी । इसी क्रम मे जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा थाना धनघटा क्षेत्र मे बने क्वारण्टीन सेन्टर माडल प्राइमरी स्कूल बछईपुर का औचक निरीक्षण किया गया ।