सन्तकबीरनगर पुलिस का मानवीय चेहरा दोनों आखों से दिव्यांग के घर जाकर पहुँचायी राहत सामाग्री
आज दिनांक 02.04.2020 को सन्तकबीरनगर पुलिस के ट्वीटर एकाउण्ट @santkabirnagpol पर एक व्यक्ति द्वारा ट्वीट कर के बताया गया कि दोनों आखों से दिव्यांग व्यक्ति जिनकों दिखाई नही पड़ता जो ग्राम पचदेउरा ब्लाक सेमरियावां थाना दुधारा के निवासी है लाकडाउन की वजह से एक- एक रोटी कि मोहताज है, इनकी तत्काल सहायता की जाए । उक्त ट्वीट पर तत्काल कार्यवाही करते हुए सोशल मीडिया सेल ने प्रभारी निरीक्षक थाना दुधारा श्री श्रीप्रकाश यादव से सम्पर्क कर उनकी समस्या से अवगत कराया गया । प्रभारी निरीक्षक थाना दुधारा द्वारा उक्त प्रकऱण को तत्काल संज्ञान में लेते हुए उनकी सहायता हेतु स्वयं खाने पीने की आवश्यक सामाग्री ले कर उनके घर जा पहुँचे व उनको सहायता प्रदान की साथ ही यह भी कहा की कभी भी किसी भी मदद हेतु बेहिचक सम्पर्क कर सकते है, उ0प्र0 पुलिस हमेशा उनकी सहायता हेतु तत्पर है । उनके इस कार्य की चारों ओर आम जनमानस में पुलिस की प्रशंसा हो रही है ।