सन्तकबीरनगर के डायल-112 के कर्मियों को कोरोना बिमारी से बचाव हेतु वितरित किये गए आवश्यक उपकरण
आज दिनांक 01.04.2020 को रिजर्व पुलिस लाइन जनपद सन्तकबीरनगर में पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह के निर्देश के अनुपालन के क्रम में डायल -112 के कर्मियों को वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचाव हेतु आवश्यक उपकरण आदि का वितरण किया गया । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पूर्व में सम्बन्धित को निर्देश दिए गये थे डायल-112 के कर्मी जनता की सेवा हेतु हमेशा तत्पर रहते है अतः उनको ये बिमारी किसी भी कीमत पर न लगे इसकी जिम्मेदारी समस्त जिम्मेदारों की है इसी के क्रम में पुलिस कर्मियों को मास्क, मास्किटो अगरबत्ती, लाइजोल, एअर फ्रेशनर, मास्किटो हिट स्प्रे, ग्लब्स, किट/ बाडी जैकेट, साबुन, कोलिन, सैनिटाइजर, हैण्डवाश, लिक्विड डिटाल आदि वस्तुएं प्रदान की गयी ।