पीआरवी 2546 द्वारा मारपीट मे घायल व्यक्ति को पहुंचाया गया अस्पताल

पीआरवी 2546 द्वारा मारपीट मे घायल व्यक्ति को पहुंचाया गया अस्पताल


 पीआरवी 2547 को थाना महुली क्षेत्र के अन्तर्गत इवेन्ट संख्या 6339 से कालर ने किसी बात को लेकर दो पक्षों के विवाद मे एक व्यक्ति के घायल होने के संबंध मे सूचना दिया,  इस सूचना पर पीआरवी कर्मियो द्वारा तत्काल 05 मिनट मे मौके पर पहुचकर घायल हुए व्यक्ति को पीआरवी वाहन से प्रा0स्वा0के0 नाथनगर मे भर्ती कराया गया तथा दोनों पक्षों के व्यक्तियों को पकड़कर विधिक कार्यवाही हेतु थाना महुली भेजा  गया । पीआरवी कर्मियों द्वारा तत्काल घटना स्थल पर पहुचकर मारपीट मे घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाकर उनकी जान बचाई गयी, जिसकी स्थानीय व्यक्तियों द्वारा सराहना की गयी ।
पीआरवी स्टाफ – मु0आ0 नियाजुद्दीन सिद्दीकी, आ0 राममगन भारती, हो0चा0 प्रमोद पाण्डेय ।