पीआरवी 1490 ने विवाद को कराया शान्त
पीआरवी 1490 को थाना धनघटा क्षेत्र के अन्तर्गत इवेन्ट संख्या 10135 से कालर ने दो पक्षों में विवाद एवं मारपीट होने के संबंध मे सूचना दी । इस सूचना पर पीआरवी कर्मियो द्वारा तत्काल 06 मिनट मे मौके पर पहुचकर विवाद को शान्त कराकर दोनो पक्षों के व्यक्तिओं को विधिक कार्यवाही हेतु थाना धनघटा के सुपुर्द किया गया । पीआरवी कर्मियों द्वारा तत्काल घटना स्थल पर पहुचकर विवाद को शान्त कराया गया, जिसकी स्थानीय व्यक्तियों द्वारा सराहना की गयी ।
पीआरवी स्टाफ–आरक्षी अरविन्द तिवारी, म0आ0 अंशु यादव, म0आ0 इन्द्रावती सिंह, हो0चा0 सोमनाथ यादव।