क्वारंटाइन सेण्टर का जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्तरुप से किया गया निरीक्षण
संतकबीरनगर। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (COVID-19) के मद्देनजर क्वारंटाइन सेण्टर राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महुली थाना महुली का आज दिनांक 12.04.2020 को जिलाधिकारी संतकबीरनगर रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक सन्तकबीरनगर ब्रजेश सिंह द्वारा संयुक्तरुप से निरीक्षण किया गया । क्वारंटाइन किये गए सभी लोगों से वहां के व्यवस्थाओं के बारे मे जानकारी ली गयी व उनके स्वास्थ्य के संबंध मे कुशलक्षेम पूंछी गयी सभी व्यक्ति वहां उपस्थित मिले, जिलाधिकारी महोदय द्वारा जिन व्यक्तियों की क्वारंटीन अवधि पूर्ण हो चुकी है उनकी जाँच कराकर उनको घर पर सेल्फ आइसोलेशन में रखने हेतु समस्त सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिएसाथ ही क्वारंटाइन केन्द्र के शौचालयों, स्नानागार की समय-समय पर फिनायल से साफ-सफाई हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया । पुलिस अधिक्षक महोदय द्वारा कोतवाली खलीलाबाद व थाना महुली क्षेत्र के विभिन्न गावों व कस्बों का भी भ्रमण कर लाकडाउन का जायजा लिया गया ग्राहक सेवा केन्द्र हरिहरपुर का निरीक्षण कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने हेतु बताया तथा बिना किसी कारण के घूमने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध तत्काल आवश्यक विधिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । जिलाधिकारी महोदय द्वारा नाथनगर में किराना स्टोर व कई सब्जी व फल विक्रेताओं से मूल्यों का व्यौरा भी लिया गया तथा चेतावनी दी गयी कि तय मूल्य से ज्यादा लेने पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी तथा सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक ही आवश्यक सामाग्री बेचे उसके उपरान्त नही, अन्यथा स्थानीय पुलिस कार्यवाही करने के लिए बाध्य होगी ।