जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा किया गया सब्जी मंडी व हाटस्पाट स्थल का निरीक्षण
संतकबीरनगर। देशव्यापी लाकडाउन को देखते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग पर सरैया बाईपास के पास स्थित सब्जी मंडी परिसर का जिलाधिकारी संतकबीरनगर रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर ब्रजेश सिंह द्वारा संयुक्त रुप से निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान सब्जी विक्रेताओं को संक्रमण से बचने के लिए फिजिकल डिस्टेंसिंग के साथ नियमों का पालन करने हेतु कड़ी चेतावनी दी गयी ।
इसी क्रम मे जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा हाटस्पाट स्थल थानाक्षेत्र दुधारा व कोतवाली खलीलाबाद मे निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया गया तथा सभी से अपील से की गयी कि लोग अपने-अपने घरों मे रहें बाहर न निकलें तथा सोशल डिस्टेंसिंह का पूरी तरह से पालन करें । गांव के चारों तरफ बैरियर लगाकर सील किये गए स्थानों व वहां पर लगी फोर्स का भी निरीक्षण किया गया तथा सतर्कता से ड्यूटी करने के संबंध मे आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।