छेड़खानी के दो अलग - अलग मामलो मे 02 अभियुक्त गिरफ्तार
थाना दुधारा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 114/20 धारा 354(ख) भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट मे वांछित अभियुक्त नाम पता जमुना पुत्र परमदास उर्फ प्रेमदास निवासी सेमरियावा ककरहवा थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार किया गया ।
थाना मेहदावल पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 102/20 धारा 354 भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट मे वांछित अभियुक्त नाम पता विश्वनाथ पुत्र सुक्खू निवासी सरकरा थाना मेहदावल जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार किया गया ।