बहला- फुसलाकर भगा ले जाने के मामले मे अभियुक्त गिरफ्तार, अपह्रता बरामद

बहला- फुसलाकर भगा ले जाने के मामले मे अभियुक्त गिरफ्तार, अपह्रता बरामद


थाना बखिरा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 144 / 2020 धारा 363 / 366 / 120 (बी) भादवि मे वांछित अभियुक्त मनोज कुमार पुत्र रामनेवास निवासी परसवनिया थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार किया गया तथा प्रकरण से संबंधित अपह्रता को बरामद किया गया । 
 विदित हो कि दिनांक 18.04.2020 को उक्त आरोपी अभियुक्त द्वारा वादी की पुत्री को बहला- फुसलाकर भगा ले गया था जिसके संबंध मे वादी द्वारा दिनांक 20.04.2020 को थाना बखिरा पर अभियोग पंजीकृत कराया गया था । जिसमे आज दिनांक 23.04.2020 को बखिरा पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए उक्त आरोपी अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया तथा अपह्ता को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों को सौंपा गया ।