आत्महत्या करने जा रही युवती की प्रभारी निरीक्षक महिला थाना द्वारा बचाई गई जान
संतकबीरनगर। प्रभारी निरीक्षक महिला थाना डा0 शालिनी सिंह को कल दिनांक 07.04.2020 को क्षेत्र भ्रमण के दौरान पुलिस लाइन गेट के सामने एक युवती थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र की लावारिश हालात मे पायी गयी थी । पूछताछ के दौरान युवती द्वारा बताया गया कि उसके माता पिता द्वारा घर का काम न करने के कारण डांट दिया गया था जिससे वह घर से नाराज होकर आत्महत्या करने के उद्देश्य से भाग आयी थी । तत्पश्चात युवती को थाने पर लाया गया व उसके माता पिता को भी थाने पर बुलाया गया । थाने पर आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कर उक्त युवती को उसके परिजोनों को सकुशल सुपुर्द किया गया ।