480 अदद अवैध नशीली गोली के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
थाना बखिरा पुलिस द्वारा 480 अदद अवैध नशीली गोली (अल्प्राजोलम) के साथ एक अभियुक्त नाम पता इश्हाक पुत्र हद्दीस निवासी दुर्गजोत थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार कर थाना बखिरा पर मु0अ0सं0 129/20 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तार करने वाली टीम – उ0नि0 अरुण कुमार पाण्डेय, उ0नि0 आनन्द प्रकाश ।