01 राशि गोवंशीय पशु, 01 अदद अवैध चाकू के साथ गोतस्कर गिरफ्तार

01 राशि गोवंशीय पशु, 01 अदद अवैध चाकू के साथ गोतस्कर गिरफ्तार


थाना दुधारा पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त नाम पता – मो0 आरिफ कुरैशी उर्फ छेदी पुत्र डेब्बर निवासी करमाखान थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर को 01 राशि गोवंशीय पशु 01 अदद अवैध चाकू के साथ थाना क्षेत्र दुधारा के अन्तर्गत ग्राम करमाखान से गिरफ्तार कर थाना दुधारा पर मु0अ0सं0 90/20 धारा 3/5(A)/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम तथा मु0अ0सं0 91 / 20 धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत किया गया ।


गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण- निरीक्षक श्रीप्रकाश यादव, उ0नि0 हरेश तिवारी, हे0का0 रामदरश, का0 अभिषेक सिंह, का0 आनन्द कुमार, हे0का0 रामसुख पटेल ।