पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर ब्रजेश सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे 'साथ-साथ' कार्यक्रम (टूटते परिवार को जोड़ने की एक पहल) के आयोजन में आज दिनांक 02.02.2020 को परिवार परामर्श केन्द्र महिला थाना जनपद संतकबीरनगर पर प्रभारी महिला थाना उ0नि0 श्रीमती गौरी शुक्ला एवं नियुक्त सदस्य रिफातुल्लाह अंसारी की अध्यक्षता में कुल 03 मामलें आयें, सभी मामलो में सुलह समझौता करवाया गया ।
1. श्रीमती पिंकी पत्नी श्री कन्हैया निवासी मगहर थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर व द्वितीय पक्ष श्री कन्हैया पुत्र श्री रामफल निवासी मगहर थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर । दोनो पक्ष में सुलह समझौता कराया गया ।
2. श्रीमती सुन्दरी पुत्री श्री राम अनुज पत्नी श्री सूर्यजीत निवासी - ग्राम चेरा पुरा लुतुही थाना महुली जनपद - संतकबीरनगर व द्वितीय पक्ष श्री सूर्यजीतपुत्र श्री राजकुमार निवासी ग्राम - चेरा पुरा लुतुही थाना महुली जनपद - संतकबीरनगर। दोनो पक्ष में सुलह समझौता कराया गया ।
3. श्रीमती अंजनि पुत्री श्री बंशबहादुर निवासी-ग्राम बसुलोहिया थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद - संतकबीरनगर व द्वितीय पक्ष श्री गोविन्द पुत्र श्री मंगरू निवासी ग्राम –बुधा खुर्द थाना मुण्डेरवा जनपद - बस्ती । दोनो पक्ष में सुलह समझौता कराया गया ।