संतकबीरनगर पुलिस द्वारा किए गये सराहनीय कार्य

संतकबीरनगर पुलिस द्वारा किए गये सराहनीय कार्यों का विवरण



वारण्टी
थाना बखिरा पुलिस द्वारा एक वारण्टी नाम पता मो0 शमी पुत्र शाकिन अली निवासी लेडुआ महुआ थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार किया गया ।


पीआरवी आफ द डे
पीआरवी 2548 ने घायल को पहुचाया अस्पताल –पीआरवी 2548 को थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के अन्तर्गत इवेन्ट संख्या 1237 से कालर ने दुर्घटना होने के सम्बन्ध में सूचना दी, इस सूचना पर पीआरवी कर्मियो द्वारा तत्काल 06 मिनट में मौके पर पहुचकर दुर्घटना मे घायल हुए व्यक्ति को पीआरवी से अस्पताल पहुचाया गया तथा थाना कोतवाली खलीलाबाद को सूचित किया गया । पीआरवी कर्मियों की सतर्कता एवं सूझबूझ से घटनास्थल पर समय से पहुचकर घायल की जान बचाई गयी, जिसकी स्थानीय व्यक्तियों द्वारा सराहना की गयी । 


पीआरवी स्टाफ- मुख्य आरक्षी हरिद्धार सिंह, आरक्षी फूलबदन यादव, होमगार्ड चालक देवेन्द्रनाथ राय ।    
शान्ति भंग (151/107/116 सीआरपीसी) मे 07 अभियुक्त गिरफ्तार
• थाना महुली पुलिस द्वारा 151/107/116 सीआरपीसी मे 04 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । 
• थाना मेहदावल पुलिस द्वारा 151/107/116 सीआरपीसी मे 02 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । 
• थाना बखिरा पुलिस द्वारा 151/107/116 सीआरपीसी मे 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । 



मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 58 वाहनो से 49800 रु0 सम्मन शुल्क वसूल
     आज दिनांक 02-02-2020 को जनपद संतकबीरनगर के सभी थाना क्षेत्रो मे बैंक / वाहन / संदिग्ध व्यक्तियो की चेकिंग के दौरान समस्त प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्ष / प्रभारी यातायात द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कड़ी कार्यवाही करते हुए 58 वाहनो से 49800 रु0 सम्मन शुल्क वसूल किया गया ।


एन्टी रोमियो अभियान के अन्तर्गत की गयी कार्यवाही
 आज दिनांक 02-02-2020 को जनपदीय पुलिस व एण्टी रोमियो टीम द्वारा मनचले / रोमियो चेकिंग के दौरान 21 स्थानों पर चेक करते हुए कुल 81 व्यक्तियों को चेक किया गया जिसमे से मनचले व शोहदे किस्म के 03 लड़कों से पूछताछ कर माफीनामा लेने के पश्चात कड़ी चेतावनी देकर छोड़ा गया तथा हिदायत दी गई कि बिना किसी कारण के बाजारों व चौराहों के आसपास दोबारा घूमते हुए पाये जाने पर कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जायेगी ।