टूटते परिवार को जोड़ने की एक पहल
पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर ब्रजेश सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे 'साथ-साथ' कार्यक्रम (टूटते परिवार को जोड़ने की एक पहल) के आयोजन में आज दिनांक 12.01.2020 को परिवार परामर्श केन्द्र महिला थाना जनपद संतकबीरनगर पर प्रभारी निरीक्षक महिला थाना डा0 शालिनी सिंह एवं नियुक्त सदस्य रिफातुल्लाह अंसारी की अध्यक्षता में कुल 02 मामलें आयें, दोनो मामलो में सुलह समझौता करवाया गया ।
1. श्रीमती सुमन पत्नी श्री राहुल निवासी मोहल्ला तितौवा निकट ए0वी0एम0 स्कूल थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर व द्वितीय पक्ष श्री राहुल पुत्र श्री जयराम निवासी मोहल्ला तितौवा निकट ए0वी0एम0 स्कूल थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर । दोनो पक्ष में सुलह समझौता कराया गया ।
2. श्रीमती आसमा बेगम पत्नी श्री मोहम्मदीन निवासी ग्राम व पोस्ट - बराव थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर व द्वितीय पक्ष श्री मोहम्मदीन पुत्र श्री सुभान निवासी ग्राम व पोस्ट - बराव थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर । दोनो पक्ष में सुलह समझौता कराया गया ।