रिजर्व पुलिस लाइन जनपद संतकबीरनगर मे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतन्त्र दिवस का पर्व

रिजर्व पुलिस लाइन जनपद संतकबीरनगर मे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतन्त्र दिवस का पर्व


      आज दिनांक 26-01-2020 को 71 वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अपने कैम्प कार्यालय, अपर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं समस्त थाना / चौकी प्रभारियों द्वारा ध्वजारोहण किया गया । रिजर्व पुलिस लाइन जनपद संतकबीरनगर मे प्रातः 09.30 बजे रैतिक परेड का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि माननीय राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार), उद्यान, कृषि, विपणन, कृषि विदेश व्यापार, कृषि निर्यात उ0प्र0 शासन श्रीराम चौहान, सासंद जनपद सन्तकबीरनगर प्रवीण निषाद, जिलाधिकारी संतकबीरनगर रवीश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर बृजेश सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक असित श्रीवास्तव द्वारा पुलिस लाइन प्रांगण मे ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय सलामी दी गयी तथा शांति के प्रतीक कबूतर व गुब्बारा को छोड़ा गया । तत्पश्चात मुख्य अतिथि मंत्री महोदय व पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा संयुक्त रुप से परेड का निरीक्षण किया गया तथा पुलिस कर्मियों ने हर्ष फायरिंग किया । इसी क्रम मे पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा भारत गणतन्त्र राज्य का संकल्प लिया गया तथा राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता को बढ़ाने के लिए संकल्प लिया गया । इसी क्रम मे स्थानीय विद्यालय के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे बच्चों ने भक्ति गीत, तेरी मिट्टी में मिल जांवा, अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों आदि गानों पर शानदार प्रस्तुति दी जिसके उपरान्त बच्चों को मंत्री महोदय, सासंद महोदय, जिला न्यायाधीश महोदय, जिलाधिकारी महोदय व पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा संयुक्त रुप से सम्मानित किया गया । माननीय मुख्य अतिथि महोदय द्वारा प्रभारी निरीक्षक थाना धनघटा अखिलानन्द उपाध्याय को सेवा अभिलेखों के आधार पर प्रशंसा चिन्ह सिल्वर व प्रभारी निरीक्षक थाना महुली  प्रदीप कुमार सिंह को सराहनीय सेवाओं के आधार पर सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह पुलिस महानिरीक्षक उ0प्र0 महोदय द्वारा प्रदत्त सम्मान प्रदान करने के साथ ही जनपद मे नियुक्त अधिकारी / कर्मचारीगण जिन्होने वर्ष 2019 मे सराहनीय उत्कृष्ट कार्य किए थे उन्हे गणतन्त्र दिवस के अवसर पर सम्मानित किया गया एवं प्रशस्ति चिन्ह प्रदान किया गया  ।     
  इस अवसर पर जिला न्यायाधीश महोदय, अपर जिलाधिकारी महोदय, अपर पुलिस अधीक्षक असित श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी सदर आनन्द कुमार पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी मेहदावल गयादत्त मिश्रा, क्षेत्राधिकारी धनघटा अम्बरीष भदौरिया, निरीक्षक प्रज्ञान त्रिलोचन त्रिपाठी,रीडर एसपी विनय कुमार पाठक, प्रतिसार निरीक्षक पंकज कुमार तिवारी, आशुलिपिक एसपी अमित श्रीवास्तव, समस्त प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्ष एवं जनपद के अन्य पुलिस अधिकारी / कर्मचारीगण व पत्रकार बन्धु उपस्थित रहे ।