मानसिक रूप से विक्षिप्त 12 वर्षीय अंकिता पिता के साथ इलाज कराने आई नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जिला अस्पताल से हुई गुम
गोरखपुर
पिता चौथी प्रसाद ने कोतवाली थाना के नगर निगम चौकी प्रभारी अरविंद राय को दी सूचना । सूचना मिलने पर पिता द्वारा बच्ची का नाम पता नोटकर मौके पर पहुंचकर नगर निगम चौकी प्रभारी ने अपनी टीम के साथ बच्ची की खोजबीन शुरू किया। पिता चौथी प्रसाद ने बताया कि बच्ची मानसिक रूप से विक्षिप्त थी जिसका इलाज के लिए आज जिला अस्पताल लेकर आया था, रूम नम्बर 49 में डाक्टर को दिखाने के बाद बच्ची को बैठाकर दावा लेने चला गया । दवा लेकर आया तो बच्ची नहीं थी, बच्ची लाल रंग का स्वेटर पहनी है। बच्ची का नाम अंकिता पुत्र चौथी प्रसाद, ग्राम बंगैता, पोस्ट भेउता बनकटा, थाना सिकरीगंज की निवासी है।