गोलघर जलकल बिल्डिंग के पास स्थापित हुई यातायात पुलिस चौकी

गोलघर जलकल बिल्डिंग के पास स्थापित हुई यातायात पुलिस चौकी


गोलघर में अतिक्रमणकारियो पर चलेगा एसपी ट्रैफिक का हंटर


गोरखपुर :  गोरखपुर शहर की हृदय स्थली कहे जाने वाले गोलघर में जाम से निजात दिलाने के लिए एसपी ट्रैफिक आदित्य प्रकाश वर्मा ने यातायात पुलिस चौकी गोलघर की स्थापना कर दिया है। आप को बता दे कि कचहरी चौराहे से गणेश चौराहे तक निरंतर लगने वाले जाम को दृष्टिगत रखते हुए सड़क और फुटपाथ को कब्जा किये हुए लोगों से पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा। पुलिस अधीक्षक यातायात की इस कार्यवाही से अतिक्रमण माफियाओं में खलबली मच गई है। कचहरी चौराहे से बलदेवा प्लाजा के बीच मे दुकानों के सामने डोसा और ठेलिया लगाने वालों के खिलाफ वहाँ के दुकानदारों ने एसपी ट्रैफिक से शिकायत किया था कि ठेला खोमचा वालो की वजह से गोलघर में लगातार जाम लगता है। एसपी ट्रैफिक ने दुकानदारों की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए अनाधिकृत रूप से फुटपाथ और सड़क के किनारे कब्जा कर दुकान लगाने वालों पर कार्यवाही शुरू कर दिया है । फिलहाल ट्रैफिक बूथ रखवा देने से ही वहां अनाधिकृत कब्ज़ा किये हुए अतिक्रमणकारियो में खलबली मची हुई है 
एसपी ट्राफिक आदित्य प्रकाश वर्मा ने बताया है की गोलघर के दुकानदारों द्वारा लगातार शिकायत की जा रही थी की अनाधिकृत रूप से फुटपाथ और सड़क कब्जा किए लोगों द्वारा गंदगी फैलाई जा रही है जिससे दुकानदारों को तो परेशानी हो ही रही थी ग्राहक भी प्रभावित हो रहे थे और यातायात भी बाँधित हो रहा था, इसी को दृष्टिगत रखते हुए कार्यवाही की गई है और भविष्य में भी कार्यवाही की जाएगी। बहरहाल एसपी ट्रैफिक की इस कार्यवाही से स्थानीय दुकानदारों में खुशी तो जरूर है लेकिन इस व्यवस्था के पूरी तरह से लागू हो जाने पर आमजन को जाम के झाम से कितनी मुक्ति मिलेगी ये तो आने वाला समय ही बताएगा।