एन्टी रोमियो अभियान के अन्तर्गत की गयी कार्यवाही

एन्टी रोमियो अभियान के अन्तर्गत की गयी कार्यवाही


 आज दिनांक 05-01-2019 को जनपदीय पुलिस व एण्टी रोमियो टीम द्वारा मनचले / रोमियो चेकिंग के दौरान 28 स्थानों पर चेक करते हुए कुल 102 व्यक्तियों को चेक किया गया जिसमे से मनचले व शोहदे किस्म के 02 लड़कों से पूछताछ कर माफीनामा लेने के पश्चात कड़ी चेतावनी देकर छोड़ा गया तथा हिदायत दी गई कि बिना किसी कारण के बाजारों व चौराहों के आसपास दोबारा घूमते हुए पाये जाने पर कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जायेगी ।