चोरी की मोटरसाइकिल, बैट्री, इन्वर्टर व मानीटर के साथ शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी की कई घटनाओं का अनावरण
पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर ब्रजेश सिंह के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक असित श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में जनपद संतकबीरनगर मे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान दिनॉक 07.01.2020 को वरिष्ठ उ0नि0 थाना महुली खुश मोहम्मद, प्रभारी पुलिस चौकी जगदीशपुर अवधेश पाण्डेय व स्वाट टीम के संयुक्त नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त सागर साहनी पुत्र कन्हैया लाल साहनी को एक अदद चोरी की मोटरसाइकिल के साथगिरफ्तार किया गया, अभियुक्त की निशानदेही पर ग्राम कुरसुरी से चोरी के 03 अदद इन्वर्टर, 03 अदद बैट्री, 01 अदद टूल्लू पम्प, 01 अदद कम्प्यूटर बरामद किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना महुली पर मु0अ0सं0 7 / 20 धारा 379 / 411 / 413 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया है ।
उक्त गिरफ्तारी / बरामदगी के आधार पर थाना धनघटा पर पंजीकृत 1- मु0अ0सं0 503 / 19 धारा 379 भादवि, 2-मु0अ0सं0 - 517 / 19 धारा 457 / 380 भादवि, 3-मु0अ0सं0 537 / 19 धारा 457 / 380 भादवि, 4- मु0अ0सं0 4 / 2020 धारा 379 भादवि का सफल अनावरण हुआ है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण–
1- सागर साहनी पुत्र कन्हैया लाल साहनी निवासी कुरसुरी थाना महुली जनपद सन्तकबीर नगर ।
बरामदगी का विवरण –
1-01अदद मोटरसाइकिल ( हीरो होण्डा स्प्लेण्डर प्लस सं0 यूपी 58एफ 4699) ।
2–03 अदद इन्वर्टर ( 01अदद माइक्रोटेक, 01 अदद ल्यूमिनस, 01 अदद वीगार्ड)
3– 03 अदद बैट्री ( 01 अदद एक्साइज, 02 अदद ल्यूमिनस)
4-01 अदद कम्प्यूटर का मानीटर ।
4-01 अदद टूल्लू पम्प ।
गिरफ्तार अभियुक्त का अपराधिक इतिहासः-
1- मु0अ0सं0 65 / 17 धारा 379/11 भा0द0वि0 थाना महुली जनपद संतकबीरनगर ।
2 - मु0अ0सं0 1342 / 17 धारा 392 / 411 भादवि थाना महुली जनपद सन्तकबीर नगर ।
3- मु0अ0सं0 305 / 18 धारा 457 / 511 भादवि थाना महुली जनपद सन्तकबीर नगर ।
4- मु0अ0सं0 306 / 18 धारा 3 / 25 शस्त्र अधिनियम थाना महुली जनपद सन्तकबीर नगर ।
5- मु0अ0सं0 307 / 18 धारा 4 / 25 शस्त्र अधिनियम थाना महुली जनपद सन्तकबीर नगर ।
बरामद मोटरसाइकिल के बारे मे अभियुक्त द्वारा बताया गया कि नाथनगर बारात से किशन गौड़ उर्फ कृष्णा गौड़ पुत्र शिवनाथ निवासी रेवटा थाना महुली जनपद संतकबीरनगर के साथ मिलकर 03 माह पहले चोरी किया था । अभियुक्त द्वारा दिनांक 25.10.2019 ग्राम भिवपार से टुल्लु पंप, इन्वर्टर, बैट्री चोरी करना बताया गया, दिनांक 29.09.2019 को कस्बा धनघटा मे ओम टायर हाउस व दिनांक 04.11.2019 को ग्राम मुंडेरा गोपीपुर मे शारदा एकेडमी विंघ्याचल मे भी चोरी करना बताया गया, ¾ दिसम्बर 2019 की रात्रि मे हैंसर बाजार पेट्रोल पंप चौधरी आटोमोबाइल्स की दुकान से कृष्णा गौड़ के साथ मिलकर चोर करना बताया तथा तीन चार दिन पहले मलौली पेट्रोल पंप के पास एक मोटरसाइकिल के डिग्गी से 12000 रुपया की चोरी करना बताया गया । समस्त चोरी के सामानो को अनूप उर्फ मंगल के माध्यम से अलग-अलग जगहों पर बेचना बताया गया । अन्य प्रकाश मे आये 02 अभियुक्तों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है ।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण –
थाना महुली वरिष्ठ उ0नि0 थाना महुली खुशमोहम्मद, प्रभारी पुलिस चौकी काली जगदीशपुर अवधेश पाण्डेय, उ0नि0 श्री रामप्रवेश यादव, हे0का0 कय्यूम, हे0का0 राजकुमार पटेल, का0 धनन्जय सिंह, का0 योगेश कुमार ।
स्वाट टीमः- हे0का0 इन्द्रजीत, का0 अमित कुमार, का0 सुरेश यादव,का0 दीपक यादव ।