07 राशि गोवंशीय पशु, एक पिकप (बिना नम्बर की), एक अदद लोहे का राड, एक अदद लकड़ी का ठेहा, 02 अदद मोबाइल व 02 अदद अवैध चाकू के साथ 02 गोतस्कर गिरफ्तार
थाना मेहदावल पुलिस द्वारा 02 अभियुक्त नाम पता – 1- छोटे लाल उर्फ लाल मोहम्मद पुत्र दोष मोहम्मद 2 – जमालुद्दीन पुत्र रशीद अहमद निवासीगण दुर्गजोत थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर को 07 राशि गोवंशीय पशु, एक पिकप (बिना नम्बर की), एक अदद लोहे का राड, एक अदद लकड़ी का ठेहा, 02 अदद मोबाइल व 02 अदद अवैध चाकू के साथ थाना क्षेत्र मेहदावल के अन्तर्गत ग्राम भटवलिया से गिरफ्तार कर थाना मेहदावल पर मु0अ0सं0 09/20 धारा 3/5(A)/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम तथा मु0अ0सं0 10 / 20 व 11/20 धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत किया गया ।