उपजिलाधिकारी ने किया कान्हा गौशाला का निरीक्षण 

उपजिलाधिकारी ने किया कान्हा गौशाला का निरीक्षण



सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज नगर पंचायत कान्हा गौशाला का निरीक्षण उप जिलाधिकारी ने किया साथ में अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत, जूनियर इंजीनियर पीडब्ल्यूडी नगर पंचायत उपस्थित रहे पहले निर्देशित किया गया था कि 1 दिसंबर तक कार्य पूर्ण कराएं उपस्थित ठेकेदार ने अवगत कराया कि 1 दिसंबर तक कार्य पूर्ण हो जाएगा डुमरियागंज नगर पंचायत की 100 गाय गौशाला में  रख दी जाएंगी। ठेकेदार को  चेतावनी दी गई है कि कार्य की गुणवत्ता प्रभावित न हो अन्यथा कठोर कार्रवाई की जाएगी नागरिकों का सहयोग निराश्रित गोवंश की सुरक्षा एवं भूसा चारे की व्यवस्था हेतु निराश्रित गो वंश सेवा दान कोष तहसील डुमरियागंज नाम से एक खाता खुलवाया जाएगा जिसमें उपजिलाधिकारी डुमरियागंज, तहसीलदार डुमरियागंज ,नायब तहसीलदार डुमरियागंज, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत डुमरियागंज खंड विकास अधिकारी डुमरियागंज ,खंड विकास अधिकारी भनवापुर सम्मिलित होंगे। इस कोष का प्रयोग निराश्रित गोवंश के भूसा चारा आदि के लिए किया जाएगा।