ट्रैक्टर की चपेट में आने से कक्षा दो का छात्र प्रिंस की दर्दनाक मौत

ट्रैक्टर की चपेट में आने से कक्षा दो का छात्र प्रिंस की दर्दनाक मौत


■ पुलिस कार्रवाई में जुटी, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल,


संतकबीरनगर। बेलहर थाना क्षेत्र के अमरडोभा में ट्रैक्टर की चपेट में आकर बालक की मौत हो गई। चालक ट्रैक्टर छोड कर मौके से फरार हो गया। वहा खेल रहे कुछ बालकों ने देखा तो इसकी सूचना परिजनों और ग्रामीणों को दिया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने इसकी सूचना बेलहर पुलिस को दिया वहीं सूचना पर पहुंची बेलहर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा तथा ट्रैक्टर को अपने कस्टडी में ले लिया। 


बेलहर थाना क्षेत्र के अमरडोभा निवासी ज्ञानबहादुर का पुत्र प्रिंस कुमार 10 वर्ष गांव के पूरब सिवान की तरफ खेलने जा रहा था। इसी दौरान इसी ग्राम पंचायत मे स्थिति ईट भट्ठे पर ट्राली मिट्टी गिराने के लिए आ रहा था कि बालक उसकी चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सून सान देख ट्रैक्टर चालक गाडी छोड मौके से फरार हो गया। थोडी दूर पर स्थित कुछ और बालकों ने देख कर शोर मचाते हुए गांव की तरफ दौडे और ग्रामीणों तथा परिजनों को इसकी सूचना दिया। मौके पर पहुंचे परिजनों और ग्रामीणों ने इसकी सूचना बेलहर पुलिस को दिया। सूचना पर पहुंचे प्रभारी थानाध्यक्ष बेलहर धरमेन्द्र सिंह और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया और ट्रैक्टर को अपने कस्टडी में लेते हुए जरूरी कार्यवाई को पूरा किया।



रोते रोते बेसुध हो जा रही मां नही थम रहें आंशू


बेटे की मौत के बाद मां का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक प्रिंस की मौत के बाद सुध बुध खो बैठी है। बेलहर थाने के अमरडोभा में ट्रैक्टर की चपेट में आने से बालक की मौत ने पूरे परिवार को झकझोर दिया है।


मृतक प्रिंस के पिता ज्ञानबहादुर मुम्बई में है जो मजदूरी करके परिवार के भरण पोषण का कार्य करता है। घर पर मृतक के बाबा रामकिशुन, दादी सावित्रि देवी और मां मंजू देवी के अलावा बडा भाई अनुराग 12 वर्ष, अंशिका 7 तथा सबसे छोटा भाई सिध्दार्थ जो अभी गोद में है। परिजनों की माने तो मृतक बडा ही होनहार था  वह दो वर्ष पूर्व गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में कक्षा दो में पढता था लेकिन उसकी लगन और मेहनत तथा पढाई के प्रति लगाव देख कर परिजनों ने बेलवासेंगर में स्थिति प्राईवेट स्कूल में दाखिला करवाया। इस वर्ष वह कक्षा दो का ही छात्र था। होनहार बालक की मौत से पूरे परिजनों को कुछ दिखाई नही दे रहा है हर कोई परिजनों को ढाढस बधा रहा है पर उसके बाद भी उन सबके मुह से सिर्फ एक शब्द निकल रहा है कि अब कुछ नही बचा है। मेरा हीरो बेटा मुझे छोड कर चला गया। अचानक बच्चे की मौत का सदमा कोई बरदास्त नही कर पा रहा है। परिजनों को क्या पता था कि हर दिन की तरह खेलने जाने वाला बच्चा हादसे का शिकार हो जाएगा।


शव को कब्जे मे लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है और ट्रैक्टर को भी कस्टडी में लिया गया। मृतक के बाबा ने ट्रैक्टर चालक और मालिक के खिलाफ तहरीर दिया गया है। उसी आधार पर आगे की कार्यवाई की जाएगी।


धरमेन्द्र सिंह
प्रभारी थानाध्यक्ष बेलहर
संतकबीरनगर