संतकबीरनगर पुलिस द्वारा किए गये सराहनीय कार्य

संतकबीरनगर पुलिस द्वारा किए गये सराहनीय कार्यों का विवरण


अवैध गॉजे के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
थाना दुधारा पुलिस द्वारा 500 ग्राम अवैध गॉजे के साथ एक अभियुक्त नाम पता राकेश पुत्र जगनारायण निवासी भगवानपुर थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार कर थाना दुधारा पर मु0अ0सं0 407/19 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तार करने वाली टीम – उ0नि0 श्री रामकृतार्थ मिश्रा मय हमराह ।


आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत 18 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद, 02 अभियुक्त गिरफ्तार
थाना दुधारा पुलिस द्वारा 02 अभियुक्त नाम पता – 1- जगदीश पुत्र वासुदेव निवासी भरवलिया चक 2 – श्रृगांरी देवी पत्नी रामपत निवासी मैलानखुर्द थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर को क्रमशः 10 लीटर व 08 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर थाना दुधारा पर क्रमशः मु0अ0सं0 405/19 व 406/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया ।


पीआरवी आफ द डे
पीआरवी 1484 ने विवाद को कराया शान्त – पीआरवी 1484 को थाना धनघटा क्षेत्र के अन्तर्गत इवेन्ट संख्या 0072 से कालर ने जमीन को लेकर दो पक्षो मे गाली गलौज / विवाद होने के सम्बन्ध में सूचना दी । इस सूचना पर पीआरवी कर्मियो द्वारा तत्काल 02 मिनट में मौके पर पहुचकर हो रहे विवाद को शान्त कराकर प्रतिवादी को पकड़कर विधिक कार्यवाही हेतु थाना धनघटा को सुपुर्द किया गया । पीआरवी कर्मियों की सतर्कता एवं सूझबूझ से घटनास्थल पर समय से पहुचकर एक बड़ी घटना घटित होने से रोका गया, जिसकी स्थानीय व्यक्तियों द्वारा सराहना की गयी । 
पीआरवी स्टाफ- मुख्य आरक्षी महन्थ यादव, हो0चा0 मेजर यादव ।    


शान्ति भंग (151/107/116 सीआरपीसी) मे 12 अभियुक्त गिरफ्तार
• थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा 151/107/116 सीआरपीसी मे 02 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।
• थाना दुधारा पुलिस द्वारा 151/107/116 सीआरपीसी मे 02 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।
• थाना धनघटा पुलिस द्वारा 151/107/116 सीआरपीसी मे 04 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।
• थाना मेहदावल पुलिस द्वारा 151/107/116 सीआरपीसी मे 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।
• थाना बेलहर पुलिस द्वारा 151/107/116 सीआरपीसी मे 03 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।



मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 01 वाहन सीज व 95 वाहनो से 95700 रु0 सम्मन शुल्क वसूल
     आज दिनांक 22-12-2019 को जनपद संतकबीरनगर के सभी थाना क्षेत्रो मे बैंक / वाहन / संदिग्ध व्यक्तियो की चेकिंग के दौरान समस्त प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्ष / प्रभारी यातायात द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कड़ी कार्यवाही करते हुए 01 वाहन सीज व 95 वाहनो से 95700 रु0 सम्मन शुल्क वसूल किया गया ।


एन्टी रोमियो अभियान के अन्तर्गत की गयी कार्यवाही
               आज दिनांक 22-12-2019 को जनपदीय पुलिस व एण्टी रोमियो टीम द्वारा मनचले / रोमियो चेकिंग के दौरान 30 स्थानों पर चेक करते हुए कुल 125 व्यक्तियों को चेक किया गया जिसमे से मनचले व शोहदे किस्म कें 07 लड़को से पूछताछ करने के पश्चात उनके परिजनों के संज्ञान मे लाते हुए माफीनामा प्रस्तुत करने के उपरान्त कड़ी चेतावनी देकर छोड़ा गया तथा हिदायत दी गयी कि बिना किसी कारण के बाजारों व चौराहों के आसपास दोबारा घूमते हुए पाये जाने पर कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जायेगी ।


Popular posts