संतकबीरनगर पुलिस द्वारा किए गये सराहनीय कार्य

 संतकबीरनगर पुलिस द्वारा किए गये सराहनीय कार्यों का विवरण


वारण्टी
थाना बखिरा पुलिस द्वारा 01 वारण्टी नाम पता राधेश्याम सिंह पुत्र रामलखन सिंह निवासी मुंडेरी थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार किया गया ।


पीआरवी आफ द डे
पीआरवी 1484 द्वारा मार्ग दुर्घटना मे घायल व्यक्ति को पहुंचाया गया अस्पताल – पीआरवी 1484 को थाना धनघटा क्षेत्र के अन्तर्गत इवेन्ट संख्या 07215 से कालर ने मार्ग दुर्घटना मे एक व्यक्ति के घायल होने के सम्बन्ध में सूचना दिया । इस सूचना पर पीआरवी कर्मियो द्वारा तत्काल 03 मिनट में घटनास्थल पर पहुंचकर दुर्घटना मे घायल हुए व्यक्ति को पीआरवी वाहन से अस्पताल पहुंचाया गया तथा दुर्घटना के संबंध मे थाना धनघटा को सूचित किया गया । पीआरवी कर्मियों की सतर्कता, सूझबूझ से घटनास्थल पर समय से पहुचकर दुर्घटना मे घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाकर उसकी जान बचाई गयी । जिसकी स्थानीय व्यक्तियों द्वारा सराहना की गयी । 
पीआरवी स्टाफ- मुख्य आरक्षी महन्थ यादव, आरक्षी चन्दर कुमार, हो0चा0 मेजर यादव ।    



शान्ति भंग (151/107/116 सीआरपीसी) मे 08 अभियुक्त गिरफ्तार
• थाना महुली पुलिस द्वारा 151/107/116 सीआरपीसी मे 02 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।
• थाना बखिरा पुलिस द्वारा 151/107/116 सीआरपीसी मे 04 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।
• थाना बेलहरकला पुलिस द्वारा 151/107/116 सीआरपीसी मे 02 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।
मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 46 वाहनो से 31900 रु0 सम्मन शुल्क वसूल
     आज दिनांक 18-12-2019 को जनपद संतकबीरनगर के सभी थाना क्षेत्रो मे बैंक / वाहन / संदिग्ध व्यक्तियो की चेकिंग के दौरान समस्त प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्ष / प्रभारी यातायात द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कड़ी कार्यवाही करते हुए 46 वाहनो से 31900 रु0 सम्मन शुल्क वसूल किया गया ।
एन्टी रोमियो अभियान के अन्तर्गत की गयी कार्यवाही
           आज दिनांक 18-12-2019 को जनपदीय पुलिस व एण्टी रोमियो टीम द्वारा मनचले / रोमियो चेकिंग के दौरान 35 स्थानों पर चेक करते हुए कुल 193 व्यक्तियों को चेक किया गया जिसमे से मनचले व शोहदे किस्म के 08 लड़कों से पूछताछ कर कड़ी चेतावनी देकर छोड़ा गया तथा हिदायत दी गई कि बिना किसी कारण के बाजारों व चौराहों के आसपास दोबारा घूमते हुए पाये जाने पर कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जायेगी ।


Popular posts