पुलिस ने पशुओं से लदी ट्रक को पकड़ा,तस्कर फरार
गोरखपुर ।बड़हलगंज में पुलिस टीम पर फायर कर भाग रहे ट्रक को नरहरपुर में पकड़ा लिया, लेकिन बदमाश भाग गये। ट्रक से पुलिस ने 17 जिन्दा व 1 मृत पशु बरामद किया।
सोमवार की भोर में करीब पांच बजे पटना चौराहे पर एक तिरपाल से ढ़की बिना नंबर की ट्रक को पुलिस ने रोकना चाहा तो ट्रक पर सवार बदमाश पुलिस टीम पर फायर कर देवरिया की तरफ भागने लगे। पुलिस टीम पहले से सतर्क रही और फौरन पुलिस ने ट्रक का पीछा कर लिया।जब बदमाशों को लगा कि पुलिस पीछा कर रही है पकड़े जायेंगे तो बदमाश नरहरपुर में ट्रक छोड़कर फरार हो गये।पुलिस ने ट्रक पकड़ लिया गया। ट्रक में पशुओं को ठूंस कर भरा गया था। जिससे दम घुटने से एक पशु की मौत हो गयी थी।17 पशु जिन्दा बरामद हुए।