पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा जनपद मे अपराध नियंत्रण एवं शांति व कानून व्यवस्था के संबंध मे की गयी समीक्षा

पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा जनपद मे अपराध नियंत्रण एवं शांति व कानून व्यवस्था के संबंध मे की गयी समीक्षा


      आज दिनांक 23.12.2019 को पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर श्री ब्रजेश सिंह द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन सभागार में जनपद मे अपराध नियनत्रण के संबंध मे समीक्षा गोष्ठी किया गया । जिसमें शान्ति एवं कानून व्यवस्था व पुलिस प्रबन्ध  के सम्बन्ध  में समीक्षा किया गया |
 सर्वप्रथम महोदय द्वारा नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 के दृष्टिगत जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था व अमन चैन बनाए रखने हेतु समस्त प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि सभी वर्ग के लोगों / संभ्रान्त व्यक्तियों के साथ सीधा संवाद स्थापित कर नागरिकता कानून को लेकर नागरिकों के मन मे जो भ्रांतियां/अफवाह हैं उनको सही वस्तु स्थिति से अवगत करायें व लोगों को बताएं कि यह एक्ट भारतीयों के किसी भी समुदाय को क्षति नहीं पहुंचाता है । किसी भी प्रकार की अफवाह ना फैलाएं और किसी भी समस्या के आने पर उस सूचना को सत्यापित करते हुए जनपद के प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत करायें, जनपद मे धारा 144 लागू है, ऐसी स्थिति मे किसी भी प्रकार का धरना प्रदर्शन/रैली/नारेबाजी न करें । माहौल बिगाड़ने वालों से सख्ती से निपटने हेतु थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया ।
        बालिका सुरक्षा अभियान के अंतर्गत छात्राओं को जागरुक करते हुए महिला सुरक्षा व हेल्पलाइन नम्बर जैसे- डायल 112, महिला हेल्प लाइन 181 तथा 1090 के प्रचार-प्रसार के सम्बन्ध में की गयी कार्यवाही की समीक्षा की गयी | अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम व जनता की सुरक्षा हेतु प्रतिदिन किये जाने वाले पैदल गश्त,एंटी रोमियो चेकिंग, संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग आदि के सम्बन्ध में समीक्षा की गयी  | 
      महिला अपराध से सम्बन्धित अभियोगों में की गयी निरोधात्मक कार्यवाही के सम्बन्ध में दिए गये निर्देश के अनुपालन में कृत कार्यवाही के  विवरण,अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के कार्यवाही का विवरण, एंटी रोमियो अभियान, आईजीआरएस से सम्बन्धित प्रार्थना पत्र ,डायल 112 से सम्बन्धित रूट चार्ट आदि के सम्बन्ध में समीक्षा किया गया | 
        समस्त थानो के अपराधों एवं थाने स्तर पर की गयी निरोधात्मक कार्यवाही की समीक्षा की गयी तथा अपराधों में कमी लाने हेतु निर्देशित किया गया । साथ ही जिन अपराधो का अनावरण नही हुआ है उनका अतिशीघ्र अनावरण करने, मादक द्रव्यों की अवैध विक्री पर रोक लगाने,वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी, गैरजमानती वारन्टियों की गिरफ्तारी, अपराधियों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही , जनशिकायतो /प्रार्थना पत्रो के त्वरित निस्तारण, गुमशुदा बच्चो की बरामदगी करने , हत्या, लूट, नकबजनी ,चोरी के अनावरण जनता की शिकायतों के  निस्तारण , अपराधों के  रोकथाम और घटना का अनावरण कर शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी, पुरस्कार घोषित अपराधियों के शत-प्रतिशत गिरफ्तारी के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये, व थाना प्रभारियों को भविष्य के लिये कठोर चेतावनी दी गयी ।
        इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर श्री असित श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी मेहदावल श्री गयादत्त मिश्र, क्षेत्राधिकारी धनघटा श्री संदीप वर्मा, क्षेत्राधिकारी यातायात / डायल-112 श्री अम्बरीश भदौरिया, प्रतिसार निरीक्षक श्री पंकज तिवारी, रीडर एसपी श्री विनय पाठक, आशुलिपिक पुलिस अधीक्षक श्री अमित श्रीवास्तव, प्रभारी डायल-112 श्री अनिल कुमार पाण्डेय, प्रभारी एण्टी रोमियो सहित समस्त प्रभारी निरीक्षक /थानाध्यक्ष उपस्थित रहे ।