नारायनपुर में हुई हत्या के अभियुक्त/अभियुक्ता गिरफ्तार

नारायनपुर में हुई हत्या के अभियुक्त/अभियुक्ता गिरफ्तार


आज दिनांक 07.12.19 को पुलिस अधीक्षक श्रीमान ब्रजेश सिंह जनपद संत कबीर नगर द्वारा चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आसित श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी धनघटा संदीप वर्मा के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना धनघटा रणधीर कुमार मिश्रा मय टीम द्वारा बीते दिनों नारायनपुर में हुई हत्या के अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया । 
दि0 22.10.19 को नारायनपुर गाँव का संदीप पुत्र रामचन्दर जो माझा में रहकर खेती बारी करता था, 22.10.19 से अपने घर नदी इस पार नहीं आया । इस सन्दर्भ में संदीप के पिता द्वारा काफी तलाश की गई, फिर भी संदीप के घर न आने पर 27.10.19 को थाना धनघटा में संदीप की गुमशुदगी दर्ज की गयी । पुलिस व जनता के प्रयास से सरयू नदी के सोती में जाल डाला गया जहाँ से संदीप का शव कपड़े से बंधा हुआ नदी से बरामद हुआ । इस सम्बन्ध में चार अभियुक्तों 1.राजकुमार पुत्र सुदामा 2.मंजू पत्नी ओमप्रकाश 3.बिफना पत्नी सुदामा 4.सन्तराम पुत्र अवधू साकिनान नारायनपुर थाना धनघटा, स0क0नगर के विरूद्ध मु.अ.सं. 602/19 धारा 302/201 IPC मुकदमा पंजीकृत कर प्रभारी निरीक्षक द्वारा विवेचना की जा रही थी । विवेचना के क्रम में पता चला कि मृतक संदीप व अभियुक्त राजकुमार के बीच में राजकुमार के खेत में बोये हुए कुम्हड़े को नुकसान करने तथा शराब पीने की बात को लेकर विवाद हुआ था जिसमें राजकुमार ने संदीप के ऊपर वार कर दिया तथा अन्य सभी लोगों ने मिलकर शव को नाव से ले जाकर नदी में छिपा दिया । सभी अभियुक्तों ने अपना अपराध स्वीकर किया है । 


गिरफ्तार अभियुक्तगण


1.राजकुमार पुत्र सुदामा
2.मंजू पत्नी ओमप्रकाश
3.बिफना पत्नी सुदामा
4.सन्तराम पुत्र अवधू
साकिनान नारायनपुर थाना धनघटा, स0क0नगर


गिरफ्तारी करने वाली टीमः-


उ0नि0 रमाकान्त पाण्डेय, हे0का0 अमरेन्द्र सिंह बघेल, हे0का0 लालचन्द प्रसाद, का0 संजीत कुशवाहा, म0का0 अनामिका सिंह थाना धनघटा जनपद संत  कबीर नगर ।