कड़ाके की ठंड से कांप रहा है प्रदेश , ब्लाक मुख्यालय ले रहा है नाबालिग बच्चे से काम
संतकबीरनगर। पूरा प्रदेश कड़ाके की ठंड से कांप रहा है आर्थिक रुप से मजबूत सुव्यवस्थित व्यक्ति भी कड़ाके की ठण्ड से प्रभावित हो रहा है सर्द का शिकार न हो इसके लिए बचाव का रास्ता भी अख्तियार कर रहा है पर जनपद का ब्लाक मुख्यालय बेलहर कला मे जैसे सर्द मौसम का कुछ भी असर नही है ब्लाक भीतर सेक्रेटरी कार्यालय का हो रहे जीर्णोद्धार मे नाबालिग बच्चे से काम लिया जा रहा है । बच्चा किस मजबूरी मे काम कर रहा है इसे वह बच्चा ही बता सकता है पर जिम्मेदार अधिकारियो के आंखो के सामने मजदूरी कर रहे नाबालिग बच्चे की मजबूरी और वह कानून दिखायी नही दे रहा है जो कमसिन बच्चो से मजदूरी को सख्त मना करता है ।