जिलाधिकारी को फूलो का गुलदस्ता भेंट किया गया

जिलाधिकारी को फूलो का गुलदस्ता भेंट किया गया 


संतकबीरनगर। जनपद के लोकप्रिय जिलाधिकारी रवीश कुमार गुप्ता को जनपद मे धारा 370 , रामजन्म भूमि का फैसला मे अशांति का भय व नागरिकता संशोधन अधिनियम के विरोध मे होने वाले रैली व धरना प्रदर्शन को शांतिपूर्वक बिना किसी हिंसा व आगजनी के सकुशल शांति व कानून व्यवस्था के अनुपालन मे अपने जिम्मेदारियो का बखूबी निर्वहन करने वाले जिलाधिकारी को फूलो का गुलदस्ता हिन्दी दैनिक " ब्रह्म पुकारम " के संपादक रमेश कुमार शर्मा , उप संपादक के के मिश्रा ने सप्रेम भेट किया तथा जनपद मे शांति व्यवस्था का उल्लेख करते हुए भूरी - भूरी प्रसंशा व धन्यवाद दिया । शांति व्यवस्था के सवाल के जवाब मे जिलाधिकारी ने बताया कि ये धरती महान कवि सूफी सन्त कबीर दास की परनिर्वाण स्थली है जहां से सदैव आपसी  प्रेम , भाईचारा सद्भावना का उपदेश मिलता है और यही कारण है के अमन और शांति का पैगाम देने वाले सूफी सन्त कबीर की इस पावन धरती पर हमेशा कानून व्यवस्था अमन चैन सदैव बना रहता है और भविष्य मे भी बना बने रहेंगे ।