जिला पंचायत सदस्य के बेटे को गोलियों से भूना, मौके एसपी, सहित कई थानों की पुलिस।
महुअवां गांव के पास सोमवार को जिला पंचायत सदस्य अमरावती के पुत्र जितेंद्र यादव (27) की बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना में उनका एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल ले जाया गया। घटना के विरोध में जिला अस्पताल के सामने लोगों ने रास्ता जमकर प्रदर्शन किया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।
महराजगंज जनपद के फरेंदा विकास खंड वार्ड नंबर 28 हरैया बरगदवां की जिला पंचायत सदस्य अमरावती देवी के पुत्र जितेंद्र यादव अपने मित्र चेहरी निवासी जितेंद्र 24 के साथ सोमवार को दिन में किसी काम से महदेवा चौराहे पर गए थे। यहां से करीब दो बजे बाइक से वापस घर लौट रहे थे। अभी वह फरेंदा क्षेत्र के महुअवां गांव के करीब पहुंचे थे कि लघु शंका के लिए बाइक से उतर गए।
उसी दौरान एक ही बाइक पर सवार दो बदमाश पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जितेंद्र यादव किसी प्रकार भागकर जान बचाने का प्रयास कर रहे थे कि बदमाशों ने दौड़ाकर उनके सिर पर गोली मार दी जिससे वह जमीन पर गिर गए। उनका साथी जितेंद्र विरोध करते हुए जब एक बदमाश को पकड़ने का प्रयास किया तो उसे भी गोली मार दी गई जिससे वह भी घायल हो गया।
घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी ले जाया गया। जितेंद्र यादव की हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। जबकि साथी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। हत्या की सूचना पाकर एसपी रोहित सिंह साजवान, एसडीएम राजेश जायसवाल, सीओ अशोक कुमार मिश्रा सहित सर्किल के कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई।
एसपी रोहित सिंह सजवान ने बताया कि गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई है। जबकि उसका साथ घायल है। पुलिस घटना की जांच शुरू कर आरोपियों की तलाश में लग गई है।