घर से नाराज होकर भागी लड़की को संतकबीरनगर पुलिस द्वारा उसके परिजनो को किया गया सुपुर्द

घर से नाराज होकर भागी लड़की को संतकबीरनगर पुलिस द्वारा उसके परिजनो को किया गया सुपुर्द


          कल दिनॉक 18-12-2019 को प्रभारी निरीक्षक महिला थाना डा0 शालिनी सिंह हमराहीगण के साथ रात्रिगश्त के दौरान रात्रि चेकिंग कर रही थी तभी रात्रि मे समय लगभग 09.00 बजे रेलवे स्टेशन के पास एक लड़की (उम्र लगभग 22 वर्ष) घूमती हुई मिली जो सदिंग्ध प्रतीत हो रही थी । प्रभारी निरीक्षक महिला थाना द्वारा लड़की से नाम पता पूछने पर लड़की द्वारा अपना नाम पता अफसाना खातून पुत्री अबरार हुसैन निवासी उधरनपुर थाना जहॉगीरगंज जनपद अम्बेडकर नगर बताया गया । जब लड़की से पूछा गया कि वह यहॉ क्या कर रही है तो उसने बताया कि मेरी मॉ ने मुझे मारा था जिससे नाराज होकर मै घर से भाग आई और मै दिल्ली जा रही थी । प्रभारी निरीक्षक महिला थाना द्वारा लड़की को थाने पर लाकर तत्काल उसके परिजनो को सूचित किया गया तथा आज दिनॉक 19-12-2019 को लड़की को उसके माता – पिता को सुपुर्द किया गया ।