गाइडेंस एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी ने गरीबों में वितरित किया कंबल

गाइडेंस एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी ने गरीबों में वितरित किया कंबल


संतकबीरनगर। मंगलवार को विकास खण्ड सेमरियावां के अलहिदायह पब्लिक स्कूल मीरपुर करही में गाइडेन्स एजुकेशनल वेलफेयर सोसायटी के तत्वाधान में गरीबों में कंबल का वितरण किया गया। इस दौरान ब्लाक प्रमुख, चौकी प्रभारी बाघनगर सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।


    सेमरियावां ब्लाक क्षेत्र के अलहिदायह पब्लिक स्कूल मीरपुर करही में गाइडेन्स एजुकेशनल वेलफेयर सोसायटी के तत्वाधान में मंगलवार को गरीबों, असहायों में कंबल का वितरण किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख मुमताज़ अहमद ने कहा कि गरीबों व असहायों की मदद करना पुनीत कार्य है। जरूरतमंदों की मदद करने से आत्मा को संतुष्टि मिलती है। इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जाने की आवश्यकता है। यह हमारा नैतिक दायित्व है। इस्लाम में जरूरतमंदों की मदद करने, भूखे को खाना खिलाने, प्यासे को पानी पिलाने की सख्त हिदायत दी गई है। हम सभी को चाहिए कि बिना किसी स्वार्थ के जरूरतमंदों की मदद करें। उन्होंने कहा कि आज हमारे देश में गरीबी एक अभिषाप बन गई है हम सभी को आगे आकर उनके जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए मिलकर काम करना है। इस दौरान उन्होंने करही- उपधी मार्ग से अलहिदायह पब्लिक स्कूल तक 100 मीटर इंटरलाकिंग कार्य कराये जाने  तथा पैड़ी से उपधी मार्ग तक जल्द ही निर्माण कार्य कराये जाने की की घोषणा की। चौकी प्रभारी बाघनगर शर्मा सिंह यादव ने कहा कि गरीबों, असहायों की मदद करना सबसे बड़ा पुुनीत काम है। इस दौरान 400 लोगों में कंबल का वितरण किया गया। इस दौरान भाजपा मण्डल अध्यक्ष राम सागर चौधरी, प्रबंधक मौलाना निसार अहमद नदवी, सह प्रबंधक अबरार अहमद, प्रधानाचार्य अतीक अहमद, मेराज अहमद, अजय कुमार दूबे, तौफीक अहमद, तौसीफ अहमद, महादेव प्रसाद, उरूषा रिजवान, कमरूल्लाह, इकरार अहमद, बब्लू यादव, रवि गुप्ता आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।