एसएसपी ने विवेचकों के साथ की बैठक
गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस डॉक्टर सुनील गुप्ता पुलिस लाइन सभागार में विवेचको के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए एसएसपी ने विवेचकों से कहा कि धीमी गति से विवेचना कर रहे विवेचक अपने कार्यों में तेजी लाएं जिससे फरियादियों को फरियाद समय से मिल सके उनके मुकदमों का निस्तारण समय से हो सके कुछ विवेचना विवेचक कुछ फॉर्मेलिटीया पूरी करते हुए फाइनल रिपोर्ट दाखिल कर देते हैं ऐसी बहुत सी शिकायतें हमारे कार्यालय में प्राप्त होते हैं जो विवेचको के लिए ठीक नहीं है विवेचकों को निष्पक्ष त्वरित गति से मुकदमों का विवेचना करते हुए अग्रिम कार्रवाई हेतु प्रेषित करनी चाहिए।