बगैर विद्युत कनेक्शन के ही बिजली बिल भुगतान के लिए बनाया जा रहा दबाव

बगैर विद्युत कनेक्शन के ही बिजली बिल भुगतान के लिए बनाया जा रहा दबाव


मनकापुर क्षेत्र के बनकसिया के बढ़या गांव का मामला


, गोण्डा। मनकापुर ब्लाक क्षेेेेत्र में एक गांव ऐसा है, जहां विद्युत पोल गाड़ दिए गये और घरों में मीटर भी लगा दिया गया, लेकिन ना तो विद्युत तार खींचा गया और न उपभोक्ताओं को कनेक्शन ही दिया गया।
मनकापुर तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत बनकसिया के मजरा बढ़या निवासिनी संगीता ने बताया कि यहां पर विद्युत विभाग द्वारा 1 वर्ष पहले विद्युत खंभा गाड़ दिया गया था तथा घरों में मीटर भी लगा दिया गया, लेकिन आज तक न तो तार खींचा गया और न कनेक्शन ही दिया गया। उसका यह भी आरोप है कि विद्युत विभाग के कुछ कर्मचारी आते हैं और कहते हैं कि विद्युत बिल जमा करो। संगीता ने बताया कि जब कनेक्शन ही नहीं दिया गया है, तो विद्युत बिल कैसे जमा करें? यहां पर कई घरों पर मीटर लगा कर विद्युत विभाग ने अपना पल्ला झाड़ लिया है। कुल मिलाकर शोभा की वस्तु बन कर रह गया है यहां पर लगा विद्युत मीटर। इसी गांव के निवासी आलोक शुक्ला ने बताया कि यहां पर मार्च-अप्रैल 2019 में पोल गाड़ा गया था और मीटर लगा दिया गया था, लेकिन उसके बाद अधिकारी देखने तक नहीं आए। वहीं मनोज कुमार शुक्ला ने बताया कि मार्च-अप्रैल में जब विद्युत पोल गाड़ा जा रहा था तो हम लोगों को आशा हो गयी थी कि अब हम भी बिजली के उजाले में रहेंगे। विद्युत पोल गाड़ दिया गया। घरों पर मीटर लगा दिया गया, लेकिन कनेक्शन के नाम पर शून्य है। विद्युत बिल वसूली करने विद्युत विभाग के लोग आते हैं, लेकिन जब हम लोगों के यहां विद्युत कनेक्शन ही नहीं है तो बिल कैसा? मनोज शुक्ला व आलोक शुक्ला ने बताया कि इसकी शिकायत विद्युत उपकेन्द्र मनकापुर के अलावा विद्युत विभाग के अन्य अधिकारियों से की गई, लेकिन आज तक कोई यहां देखने तक नहीं आया।