अवैध शराब का कारोबार करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग का प्रमुख सदस्य गिरफ्तार
दिनांक 01.12.2019 को जनपद संतकबीरनगर मे थाना खलीलाबाद अन्तर्गत इण्डस्ट्रियल एरिया मे प्लाट संख्या ई-22 तथा एक कण्टेनर व टैंकर मे उ0प्र0 से बाहर बिक्री हेतु अधिकृत शराब को अवैध रुप से भण्डारण कर बिक्री के लिए बिहार ले जाते हुए 06 अभियुक्तों गिरफ्तार कर 50 लाख रुपयों से अधिक मूल्य की अवैध शराब बरामद की गयी थी जिसके संबंध मे थाना खलीलाबाद पर मु0अ0सं0 802 / 19 अन्तर्गत धारा 419 / 420 / 467 / 468 / 471 / 120(बी) / 34 भादवि तथा 60 / 63 / 72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत था । जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद द्वारा की जा रही थी ।
इस घटना से कई बड़े अपराधियो संलिप्तता की संभावना के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद के नेतृत्व मे टीमे गठित की गयी थी तथा
अभियोग में वांछित अभियुक्त सुरेश सोनी पुत्र मनीराम सोनी निवासी ग्राम मीरका थाना व जनपद हिसार हरियाणा की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम को हरियाणा भेजा गया था ।
विवेचना के दौरान यह जानकारी मे आया कि प्लाट संख्या ई-22 इण्डस्ट्रियल एरिया को प्लाट स्वामी प्रथम पक्ष वैभव चतुर्वेदी निवासी प्रभा भवन मुखलिसपुर रोड संतकबीरनगर से द्वितीय पक्ष विकास श्योराण पुत्र श्री रणवीर सिंह निवासी मकान नं0 51 वार्ड नं0 04 जगरामबास - 24 थाना बाढडाजिला चरखी दादरी, हरियाणा द्वारा किराये पर लेने के संबंध मे अनुबंध पत्र प्रस्तुत किया गया है । इस अनुबंध पत्र पर प्रथम पक्ष के रुप मे हरिशंकर सिंह द्वारा वास्ते वैभव चतुर्वेदी हस्ताक्षर किया गया है ।
उपरोक्त अभियुक्त विकास श्योराण उर्फ विकास चौधरी उर्फ विकास जाट को जनपद संतकबीरनगर से भेजी गयी टीम द्वारा थाना बाढडाजिला चरखी दादरीहरियाणा के सहयोग से दिनांक 14.12.2019 को जगरामबास बस अड्डे के पास से गिरफ्तार कर नियमानुसार सम्बन्धित न्यायालय केसमक्ष प्रस्तुत कर 2 दिवस का ट्रांजिट रिमाण्ड प्राप्त किया गया तथा जनपद संतकबीरनगर लाया गया है ।
अभियुक्त से प्रारम्भिक पूछताछ में उसके द्वारा पूर्वी उत्तर प्रदेश से शराब का अवैध धंधा करते हुये शराब को बिहार में भेजना स्वीकार किया गया । अभियुक्त पूर्व में जनपद गोरखपुर में भी अवैध शराब संबंधी अपराध में गिरफ्तार होकर जेल गया है । अभियुक्त का अपराधिक इतिहास जानकारी करने पर निम्नवत पाया गया :-
अपराधिक इतिहास विकास श्योराजपुत्र श्री रणवीर सिंह निवासी मकान नं0 51वार्ड नं0 04 जगराम बस - 24थाना बाढडा जनपद चरखी दादरी, हरियाणा :-
1.मु0अ0सं0 281/18 धारा 307 भादवि थाना खोराबार जनपद गोरखपुर
2.मु0अ0सं0 282/18 धारा 419/420/467/468/471 भादवि तथा धारा 60/63/72 आबकारी अधि0 थाना खोराबार जनपद गोरखपुर
3.मु0अ0सं0 74/19 धारा 419/420/467/468/471 भादवि तथा धारा 60/63/72 आबकारी अधि0 थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर
4.मु0अ0सं0 268/19 धारा 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर
5.मु0अ0सं0 802/19 धारा 419/420/467/468/471 भादवि तथा धारा 60/63/72 आबकारी अधि0 थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर
अभियुक्त विकास श्योराण अवैध शराब का धंधा करने वाला मुख्य अभियुक्त है जिसकी गैर प्रांत में गिरफ्तारी किया जाना खलीलाबाद पुलिस की बडी सफलता है । गिरफ्तारी टीम को पुलिस अधीक्षक, संतकबीरनगर द्वारा दस हजार रूपये से पुरस्कृत किया गया है तथा गिरफ्तारी के सम्बन्ध में उच्च स्तर पर अवगत कराया गया है तथा आस पास के जनपदों तथा अन्य एजेंसियों द्वारा भी अभियुक्त से कई टीमों द्वारा पूछताछ की जा रही है तथा जनपद स्तर पर सर्विलांस सेल तथा गठित टीम द्वारा पूछताछ कर इस अवैध कारोबार में संलिप्त व्यक्तियोंतथा शरणदाताओं के बारे में विस्तृत जानकारी की जा रही है । उल्लेखनीय है कि जनपद गोरखपुर मे गैंगेस्टर एक्ट के उपरोक्त मुकदमे मे अभियुक्त विकास श्योराण वांछित है ।
गिरफ्तारी टीम का विवरण :-
1.श्री अजय कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक खलीलाबाद संतकबीरनगर
2.उपनिरीक्षक दयानाथ राम थाना खलीलाबाद
3. चन्द्रप्रकाश सिंह थाना दुधारा संतकबीरनगर
4.आरक्षी विजय बहादुर यादव थाना कोतवाली खलीलाबाद संतकबीरनगर
5.एस पी ओ हरिप्रकाश, थाना बाढडा जिला चरखी दादरी हरियाणा
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 10000 रुपये के नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाता है ।