10 जनवरी से प्रयागराज के लिए रोजाना फ्लाइट, न्यूनतम किराया 1725 रुपये निर्धारित

10 जनवरी से प्रयागराज के लिए रोजाना फ्लाइट, न्यूनतम किराया 1725 रुपये निर्धारित 


गोरखपुर। नए साल में गोरखपुर से प्रयागराज के लिए जहां एक नई उड़ान शुरू हो जाएगी वहीं कोलकाता जाने वाले यात्रियों को थोड़ा झटका भी लगेगा। गोरखपुर से कोलकाता के लिए पहले इंडिगो की 180 सीट वाली बोइंग की सुविधा थी। इंडिगो ने अब दस जनवरी से बोइंग हटाकर कोलकाता के लिए 72 सीट वाली रिजनल ट्रांसपोर्ट एयरप्लेन (एटीआर) शुरू करने का निर्णय किया है।
विज्ञापन


प्रयागराज से गोरखपुर के लिए सीधी हवाई सेवा दस जनवरी 2020 से शुरू हो जाएगी। इन दोनों ही महत्वपूर्ण शहरों के बीच 'उड़ान' योजना के तहत विमानन कंपनी इंडिगो सीधी हवाई सेवा शुरू करने जा रही है। इंडिगो ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है। प्रयागराज से गोरखपुर और गोरखपुर से प्रयागराज का न्यूनतम किराया 1725 रुपये निर्धारित किया गया है। यह फ्लाइट हर रोज उड़ान भरेगी।


प्रयागराज से गोरखपुर के बीच 72 सीट वाला एटीआर श्रेणी का विमान चलेगा। यहां से विमान की रवानगी का समय दिन में 1.10 बजे रहेगा जो 2.20 बजे गोरखपुर पहुंच जाएगा। इसी तरह गोरखपुर के महायोगी एयरपोर्ट से सुबह 11.40 बजे चलकर यह विमान 12.40 बजे प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंच जाएगा। यहां से गोरखपुर पहुंचने में 1.10 घंटे और गोरखपुर से प्रयागराज आने में इससे एक घंटे का वक्त लगेगा।


 प्रयागराज-गोरखपुर विमान की समय सारिणी 
6ई 7941 प्रयागराज-गोरखपुर दिन 01.10- 02.20 बजे
6ई 7948 गोरखपुर-प्रयागराज सुबह 11.40- 12.40 बजे


 हैदराबाद के लिए अब अलग फ्लाइट


10 जनवरी से ही एक और बदलाव होगा। अब हैदराबाद के लिए इंडिगो की एक अलग फ्लाइट हो जाएगी। हैदराबाद से गोरखपुर आने वाली फ्लाइट(180 सीट वाला बोइंग) ही यहां से फिर हैदराबाद के लिए उड़ान भरेगी। अभी तक हैदराबाद से गोरखपुर आने वाली फ्लाइट ही कोलकाता जाती थी और वहां से गोरखपुर आने वाली फ्लाइट फिर हैदराबाद जाती थी