संतकबीरनगर पुलिस द्वारा किए गये सराहनीय कार्यों का विवरण, बलात्कार के मामले मे वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

जनपद-संतकबीरनगर                   प्रेस विज्ञप्ति                     दिनांक 27-11-2019


                   संतकबीरनगर पुलिस द्वारा किए गये सराहनीय कार्यों का विवरण
बलात्कार के मामले मे वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
थाना दुधारा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 363/19 धारा 376 भादवि व ¾ पाक्सो एक्ट मे वांछित अभियुक्त नाम पता सहनवाज पुत्र महबूब निवासी पिपराचक थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
अपराधिक मानव वध के मामले मे वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
थाना धनघटा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 585 / 19 धारा 304/323/504 भादवि मे वांछित अभियुक्त नाम पता धर्मनाथ पुत्र पॉचू निवासी नेतवापुर थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
वारण्टी
थाना धनघटा पुलिस द्वारा एक वारण्टी नाम पता रामनयन यादव पुत्र सम्पत यादव निवासी ठठरा थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार किया गया ।
थाना धर्मसिंहवा पुलिस द्वारा एक वारण्टी नाम पता शुभावती पत्नी विलास निवासी करमा थाना उस्का बाजार जनपद सिद्धार्थनगर को गिरफ्तार किया गया ।
पीआरवी आफ द डे
पीआरवी 2548 ने घायल को पहुचाया अस्पताल – पीआरवी 2548 को थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के अन्तर्गत इवेन्ट संख्या 06039 से कालर ने दुर्घटना मे एक व्यक्ति के घायल होने के सम्बन्ध में सूचना दी । इस सूचना पर पीआरवी कर्मियो द्वारा तत्काल 09 मिनट में मौके पर पहुचकर दुर्घटना मे घायल हुये व्यक्ति को पीआरवी से अस्पताल पहुचाया गया तथा थाना कोतवाली खलीलाबाद को सूचित किया गया । पीआरवी कर्मियों की सतर्कता एवं सूझबूझ से घटनास्थल पर समय से पहुचकर घायल की जान बचाई गयी, जिसकी स्थानीय व्यक्तियों द्वारा सराहना की गयी । 
पीआरवी स्टाफ- मुख्य आरक्षी ब्रजेश पाण्डेय, मुख्य आरक्षी फूल सिंह, होमगार्ड चालक राकेश कुमार पाण्डेय ।    


 


शान्ति भंग (151/107/116 सीआरपीसी) मे 10 अभियुक्त गिरफ्तार
• थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा 151/107/116 सीआरपीसी मे 04 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।
• थाना दुधारा पुलिस द्वारा 151/107/116 सीआरपीसी मे 02 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।
• थाना बखिरा पुलिस द्वारा 151/107/116 सीआरपीसी मे 02 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।
• थाना बेलहर कला पुलिस द्वारा 151/107/116 सीआरपीसी मे 02 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।


मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 441 वाहनो से 381050 रु0 सम्मन शुल्क वसूल
     आज दिनांक 27-11-2019 को जनपद संतकबीरनगर के सभी थाना क्षेत्रो मे बैंक / वाहन / संदिग्ध व्यक्तियो की चेकिंग के दौरान समस्त प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्ष / प्रभारी यातायात द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कड़ी कार्यवाही करते हुए 441 वाहनो से 381050 रु0 सम्मन शुल्क वसूल किया गया ।


एन्टी रोमियो अभियान के अन्तर्गत की गयी कार्यवाही
           आज दिनांक 27-11-2019 को जनपदीय पुलिस व एण्टी रोमियो टीम द्वारा मनचले / रोमियो चेकिंग के दौरान 22 स्थानों पर चेक करते हुए कुल 60 व्यक्तियों को चेक किया गया जिसमे से मनचले व शोहदे किस्म के   लड़को से पूछताछ कर कड़ी चेतावनी देकर छोड़ा गया तथा हिदायत दी गई कि बिना किसी कारण के बाजारों व चौराहों के आसपास दोबारा घूमते हुए पाये जाने पर कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जायेगी ।


Popular posts