एसडीएम सदर के नेतृत्व में चारागाह की भूमि से हटाया गया अवैध कब्जा

एसडीएम सदर के नेतृत्व में चारागाह की भूमि से हटाया गया अवैध कब्जा


गोरखपुर । जॉइन्ट मजिस्ट्रेट उप जिलाधिकारी सदर प्रथमेश कुमार के नेतृत्व में तहसीलदार सदर डॉ संजीव दीक्षित,नायब तहसीलदार नगर राधेश्याम गुप्ता कानूनगो प्रदुमन सिंह राजस्व निरीक्षक, लेखपालगण व अमीन गण की उपस्थिति में पुलिस बल व सीओ डीके सिंह, एसओ गीडा, चौकी इंचार्ज नौसढ़ व महिला पुलिस की उपस्थिति में बघागड़ा में चारागाह की लगभग 5 एकड़ भूमि से 3 JCB के सहारे वर्षो पुराना अवैध कब्जा हटया गया।
मिली जानकारी के अनुसार सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा हटाने का अभियान आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा।