आपरेशन गरल के तहत  कच्ची के अड्डों पर की पुलिस की छापेमारी,दो कुन्तल लहन नष्ट,नहीं मिले कारोबारी 

आपरेशन गरल के तहत  कच्ची के अड्डों पर की पुलिस की छापेमारी,दो कुन्तल लहन नष्ट,नहीं मिले कारोबारी 


गोरखपुर । कैम्पियरगंज थाना क्षेत्र के मूसाबार में आपरेशन गरल  के तहत संयुक्त टीम द्वारा कच्ची के अड्डों पर दबिश दी गई।करीब 2 कुंतल लहन नष्ट किया गया।लेकिन बनाने वाले कोई भी मौजूद नहीं मिले।
गुरूवार की तड़के सुबह कैम्पियरगंज थानाध्यक्ष निर्भय नारायण सिंह के नेतृत्व में आपरेशन गरल के तहत मूसाबार में कच्ची के अड्डों पर संयुक्त टीम ने छापेमारी की।मौके पर कोई कारोबारी नहीं मिला।पुलिस टीम ने दो कुन्तल से अधिक लहन नष्ट किया।छापेमारी में अखिलेश तिवारी,अनूप मिश्रा,राजेश कुमार,चन्द्रभूषण,कुन्दन आदि रहे।